छोटी जगह पर कार पार्किंग के लिए बनाया स्पेशल जाल, इससे कहीं भी आसानी है कार होती है पार्क

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार को लोहे के जाल पर रखकर पार्क करते हुए दिखाया जा रहा है। वीडियो इतना रोचक है कि इसे आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है।


दरअसल, कार का पार्किंग एरिया इतना छोटा है कि यहां पर कार पार्क करना लगभग नामुमिकन था। इसी वजह से इसके लिए स्पेशल जाल तैयार किया गया। इस जाल के नीचे पहिए लगे हैं, जिससे इस जाल को आसानी से मूव किया जाता है। कार पार्किंग के लिए पहले जाल को लॉक किया जाता है, फिर कार इसके ऊपर चढ़ाई जाती है। बाद में इसे धक्का देकर कोने में खिसका दिया जाता है। कार फोर्ड कंपनी की फिगो है, जिसका नंबर PB36F9767 है।